Hindi poems on love, Hindi poems for love.

Hindi poems on love, hindi poems for love, in love, about love poem, love poems in hindi


जब छोटी छोटी बातों में हम हँसते थे रोते थे,

तब से तुमसे प्यार किया है ...

जब बिन मौसम बरसातों में हम झूम-झूम के गाते थे,

तब से तुमसे प्यार किया है ...

जब चुप-चुपके आधी रातों में छत्त पे तारे गिनते थे,

तब से तुमसे प्यार किया है ...

अब तोह खुद भी भूल चूका हूँ मैं कि कब से तुमसे प्यार किया है...

बस इतना ही कह सकता हूँ मैं...

की.. सिर्फ तुमसे, तुम ही से प्यार किया है|